भारतीय डाक विभाग में भर्तियां निकली हैं। इन पदों पर हाईस्कूल पास युवा आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवारों का चयन 10वीं की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p9/reference.aspxपर क्लिक करके भी इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) पर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 अगस्त 2021 आवेदन की अंतिम तारीख- 22 सितंबर 2021 आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 22 सितंबर 2021 मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- अभी तय नहीं
आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिला आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है।
वेतन–
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
बीपीएम – रु.12,000/- एबीपीएम/डाक सेवक – रु. 10,000/- टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए