देहरादून: उत्तराखंड के दिग्गज नेता भाजपा से निष्कासित किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आखिरकार कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, ‘इससे बड़ी माफी क्या हो सकती है कि प्रदेश में 10 मार्च को पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मुझे लगेगा कि मैंने माफी मांग ली। उस दिन मुझे सबसे ज़्यादा खुशी होगी। अमित शाह ने कहा था कि दोस्ती नहीं टूटनी चाहिए मैंने अंतिम समय तक दोस्ती नहीं तोड़ी।’ बता दें कि बीजेपी ने हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
बीजेपी से 6 साल के लिए निस्कासन के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि हरक सिंह रावत जल्द ही कांग्रेस पार्टी में दोबारा से आ सकते हैं। हरक सिंह रावत ने कुछ दिनों पहले ये भी कहा था कि वो हरीश रावत से 100 बार मांफी भी मांगने को तैयार हैं। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत की सरकार गिराने में भी मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके बाद से अटकले ये भी लगाई जा रही थी। कांग्रेस पार्टी हरक सिंह रावत को वापस पार्टी ने शामिल करने को तैयार नहीं है, लेकिन अब साफ हो गया है कि हरक सिंह रावत ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है और विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के लिए प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे।