देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप अब नियन्त्रण से बाहर होने लगा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना की टेस्टिंग में हुई बढ़ोतरी ने यह साबित कर दिया है कि यदि टेस्टिंग बढ़ाई गई तो Covid-19 के मामले कहीं बड़ी संख्या में सामने आ सकते हैं। पिछले 24 घंटो में 4964 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 8 लोगों की मौत गई है। वहीं 2189 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही उत्तरखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 26950 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 21.60 प्रतिशत है। उत्तराखंड में रिकवरी रेट वर्तमान में 89.14 प्रतिशत है। कोविड नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में के शुक्रवार को अल्मोड़ा में 261, बागेश्वर में 214, चमोली में 55 , चम्पावत में 279, देहरादून में 1489, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666 मिले है जबकि पौड़ी गढ़वाल 375, पिथौरागढ़ में 195 रुद्रप्रयाग में 44 , टिहरी गढ़वाल में 120, ऊधमसिंह नगर में 485 और उत्तरकाशी में 75 नए मरीज मिले है।