अल्मोड़ा: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक और भीषण हादसे की खबर सामने आई है। दुःखद खबर कुमाऊं के अल्मोड़ा से आ रही है। यहां पौड़ी गढ़वाल से दुल्हन को लेकर गाजियाबाद लौट रही बारातियों की बस खाई में गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में मौके पर लड़के की बुआ और भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि16 लोग घायल हो गए है। घायलों को पुलिस व आइटीबीपी जवानों की मदद से राजकीय चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया। जिनका उपचार चल रहा है । वहीं शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शादी के घर में कोहराम मच गया है।
अदालीखाल पौड़ी गढ़वाल में कल नंदगांव गाजियाबाद से बरात आई थी। शुक्रवार को दूल्हा पक्ष दुल्हन लेकर वापस लौट रहा था। इस दौरान शंकरपुर चौकी चेकपोस्ट (पौड़ी गढ़वाल) से करीब एक किमी दूर मरचूला से पहले धूमाकोट बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनकर लोग मौके पर जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है। जिनके शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है।