हल्द्वानी: कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों में इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब हल्द्वानी में प्रशासन ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। हल्द्वानी में अब शनिवार को बाजार पूर्णतः बंद रहेगा। शनिवार को सवेरे 11 बजे तक अति आवश्यकीय सेवाओं के लिए ही दुकानें खोली जाएंगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने इसका ऐलान किया है।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में इस शनिवार से बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान बाजार के साथ शनि बाजार भी बंद रहेगी। आज सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय में व्यापारी नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। बताया गया है कि शनिवार को दूध, दही, अखबार, गैस आदि सवेरे 11 बजे तक मिल सकेगा जबकि गैस, पैट्रोल, डीजल, मैडिकल आदि की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी।