देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले 7 महीनों के बाद अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में हर दिन आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं हर दूसरे संक्रमित मरीज में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन के लक्षण मिले हैं। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के कोविड सैंपलों की जीनोम सिक्वेसिंग रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। वहीं कोरोना के आंकड़ों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में राज्य में तीन हजार पार 3295 नए मामले मिले है। जबकि 4 मरीजो की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में आज कोरोना के 3295 मामले सामने आये है। जिसमेैं देहरादून में 987, हरिद्वार में 352, पौड़ी में 289, उतरकाशी में 43, टिहरी में 65, बागेश्वर में 39,नैनीताल में 546, अल्मोड़ा में 111, पिथौरागढ़ में 60, उधमसिंह नगर में 568, रुद्रप्रयाग में 53, चंपावत में 45, चमोली में 137 नए केस मिले है। जबकि आज चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 373249 पहुंच गया है। वहीं उत्तराखंड मे 339932 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।