देहरादून: चुनावी ड्यूटी करने आए 30 बीएसएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी 30 जवानों को आइस लेट कर दिया गया है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं लगातार कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।
एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ के 30 जवान चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी करने के लिए आए हुए थे, ऐसे में उनकी रिपोर्ट कोविड-19 आई है। जिनको आइसोलेट कर दिया गया है और डॉक्टर की टीम उनकी देखरेख करने में जुटी हुई है। सभी जवान गुजरात के भुज बॉर्डर से आए थे। एक साथ बीएसएफ के 30 जवानों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मचा है।