देहरादून: लैंसडौन से बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने इंटरनेट मीडिया में चल रही उन खबरों को निराधार बताया है, जिस में बताया जा रहा है कि रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इस बीच बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में विधायक दिलीप ने कहा कि विरोधियों की ओर से षड्यंत्र के तहत इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं, हिंदूवादी नेता हैं। कांग्रेस या फिर किसी भी और राजनीतिक दल में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। मैं लगातार पार्टी के लिए काम करता आया हूं और आगे भी इसी तरह करता रहूंगा।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि गुरुवार को वे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। लेकिन दिलीप रावत ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें पूरी तरह निराधार हैं। जिनमें उनके कांग्रेस में शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी।