देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के महामारी को लेकर साल 2022 की चिंताजनक शुरूआत हुई है। पहले ही दिन कोरोना संक्रमण के 118 मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोम के भी आज प्रदेश में 4 नए मामले सामने आये हैं।
प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 367 पहुंच गई हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 85 मामले आए हैं जब कि हरिद्वार में 8, नैनीताल में 7, पौड़ी गढ़वाल में 7, उधम सिंह नगर में 2, उत्तरकाशी में 1, अल्मोड़ा में 5 और बागेश्वर में 3 मामले आए सामने नए साल के जश्न को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेंडम सेंपलिंग करने के निर्देश दिए थे माना जा रहा है देहरादून में आंकड़े बढ़ने के यही बड़े कारण हैं कि बड़ी संख्या में बाहर से पर्यटक देहरादून पहुंचे जिनमें से कई कोरोना पॉजिटिव भी निकल के सामने आए।