हल्द्वानी: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर ज्योति अधिकारी को पांच दिन जेल में रहने के बाद कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन उसकी कानूनी परेशानियां फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जमानत आदेश के तुरंत बाद ही खटीमा पुलिस ने हल्द्वानी जेल में वारंट बी दाखिल किया है। जिस कारण ज्योति अधिकारी को हल्द्वानी जेल से रिहा नहीं किया गया। अब खटीमा पुलिस आरोपी ज्योति को बुधवरा को संबंधित न्यायालय में पेश करेगी।
मामले में हल्द्वानी निवासी जूही चुफाल ने ज्योति के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी किया था। हाल के दिनों में अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और कथित वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेशभर में चल रहे आंदोलन के दौरान ज्योति अधिकारी के कई वीडियो सामने आए थे। इनमें वे हाथ में दरांती लहराती और विवादित टिप्पणी करती नजर आई थीं।