- वाल्मीकि समाज ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का किया सम्मान
देहरादून: वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पगड़ी पहनाकर और वाल्मीकि तीर्थ का स्मृति-चिह्न भेंट कर स्वागत किया। समाज की ओर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
गणेश गोदियाल ने प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदैव सर्वधर्म समभाव की बात की है और आगे भी इसी भावना के साथ आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
उन्होंने यह भी कहा कि सबल की मदद में भले विलंब हो जाए, लेकिन वंचितों का साथ देना कांग्रेस की नीति और परंपरा रही है। समाज से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता से लिया जाएगा।
सम्मान करने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी और कांग्रेस नेता वीरेंद्र पोखरियाल, प्रवक्ता मोहन कुमार काला, आशिष देसाई (अध्यक्ष, वाल्मीकि सेवा समिति), कैलाश वाल्मीकि, सुरेंद्र सूद, ओ.पी. वरुण, अनिल बागड़ी, दीपक पंवार, संजय विरला, नीतिन चंचल, शुभम चंद, मानस चिनालिया, वंश चौधरी और करण डबराल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।