नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को भुजियाघाट, नैनीताल में काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने PGICON 2025 सम्मेलन का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद विषय पर आयोजित इस गोष्ठी से निकले निष्कर्ष न केवल आयुर्वेद में नवीन शोध को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि चिकित्सा नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी नई दिशा प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में पहली बार आयुष मंत्रालय की स्थापना की गई, जिससे पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 300 आयुष्मान आरोग्य केंद्र, 111 होम्योपैथिक चिकित्सालय, 5 यूनानी चिकित्सालय, 62 वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही हर जनपद में आयुष चिकित्सालय संचालित हैं तथा ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से जनता को निःशुल्क आयुष परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद अजय भट्ट, विधायक बंसीधर भगत, विधायक सरिता आर्य, राम सिंह कैरा, तथा नैनीताल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।