देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल, देहरादून के रजिस्ट्रार के.एस. फर्सवान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके उपरांत स्कूल की संकाय अध्यक्ष प्रो. दिव्या जुयाल ने स्वागत भाषण दिया और विशिष्ट अतिथि का सम्मान किया।मुख्य अतिथि के.एस. फर्सवान ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा वितरक नहीं होते, बल्कि समाज और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के एक मजबूत स्तंभ हैं। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच, जनकल्याण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका है। उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में समर्पण, नैतिकता और उच्च गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज द्वारा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 50 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।