UKSSSC परीक्षा का पेपर लीक का मास्टरमाइंड खालिद हरिद्वार से गिरफ्तार

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक केस में हरिद्वार और देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आरोपी खालिद पुलिस की गिरफ्त में। खालिद पर आरोप परीक्षा केंद्र से तीन पेपर व्हाट्सएप पर भेजे।
हरिद्वार और देहरादून एसएसपी की संयुक्त टीम कर रही पूछताछ। गोपनीय स्थान पर हो रही कड़ी इंटरोगेशन से जुड़ सकते हैं और नाम, पुलिस जल्द करेगी खुलासा कि पेपर केंद्र से बाहर कैसे पहुंचा। भर्ती प्रक्रिया की सुरक्षा पर फिर उठे बड़े सवाल।

हरिद्वार और देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे UKSSSC पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी खालिद को आखिरकार पुलिस ने हरिद्वार से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद खालिद को हरिद्वार लाया गया जहां देहरादून एसएसपी अजय सिंह, हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल और जांच टीम ने उससे लंबी पूछताछ की। आरोपी को बाद में देहरादून पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह कोई संगठित गैंग नहीं बल्कि कुछ व्यक्तियों का व्यक्तिगत खेल था, जिन्होंने मिलकर प्रश्नपत्र लीक किया। हालांकि पुलिस का दावा है कि अब इस पूरे मामले की तह तक जाकर हर साजिशकर्ता को बेनकाब किया जाएगा।

  • मास्टरमाइंड खालिद मलिक हरिद्वार से गिरफ्तार
  • खालिद का कमरा नंबर 9 जैमर रहित
  • खालिद ने परीक्षा के तीन पन्ने बहन साबिया को भेजे
  • साबिया और प्रोफेसर सुमन चौहान पुलिस हिरासत में मास्टरमाइंड की तलाश में पांच टीमें, दो जिलों में सर्च ऑपरेशन तेज

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *