देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘नमो युवा रन’ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दौड़ में स्वयं भाग लेकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया और उनकी ऊर्जा की सराहना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ‘नमो युवा रन’ सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन, सकारात्मक ऊर्जा और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने वाला मंच है। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को और व्यापकता और जन सहभागिता प्रदान करती है।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर न केवल अपनी व्यक्तिगत क्षमताओं को बढ़ाएं, बल्कि राष्ट्र के विकास में भी अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को समाजसेवा और राष्ट्रहित में भाग लेने का अवसर मिलता है, और ऐसे कार्यक्रम युवाओं की ऊर्जा को सार्थक दिशा प्रदान करते हैं।