देहरादून में लगे 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन

  • पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात
  • घंटाघर सौंदर्यीकरण, हिलांस आउटलेट व भिक्षा से शिक्षाकार्यक्रम का भी होगा लोकार्पण

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को सायं 6 बजे डालनवाला थाने से जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरनों का उद्घाटन करेंगे।

वहीं, 6ः30 बजे घंटाघर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत घंटाघर सौंदर्यीकरण, कलेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और आईएसबीटी में स्थापित 4 हिलांस आउटलेट तथा ‘भिक्षा से शिक्षा’ कार्यक्रम का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को डालनवाला थाना और घंटाघर स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 13 आधुनिक लांग रेंज सायरन लगाए गए हैं। इनमें 4 सायरन 16 किमी और 9 सायरन 8 किमी तक की रेंज वाले हैं। सायरन पुलिस थानों व चौकियों में लगाए गए हैं, ताकि आपदा की स्थिति में नागरिकों को तुरंत चेतावनी मिल सके और वे सुरक्षित स्थानों पर जा सकें। मुख्यमंत्री डालनवाला थाना से रिमोट कंट्रोल द्वारा इन सभी सायरनों का एक साथ उद्घाटन करेंगे।उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता सहित अन्य क्षेत्रों में भी सायरन लगाए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि घंटाघर सौंदर्यीकरण के अंतर्गत इसकी पारंपरिक शैली को बरकरार रखते हुए बगीचे, रंगीन फव्वारे और हाई बीम लाइटिंग लगाई गई है। वहीं, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्थापित हिलांस आउटलेट में हैंडीक्राफ्ट, पहाड़ी उत्पाद और मिलेट व्यंजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे लोगों को स्वरोजगार भी मिल रहा है। ‘भिक्षा से शिक्षा’ अभियान के तहत अब तक 56 बच्चों को शिक्षा से जोड़ा गया है।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) के.के. मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरी सहित संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *