उत्तराखंड में शुरू हुई 20 एसी टैम्पो ट्रैवलर सेवाएं, मुख्यमंत्री ने किया फ्लैग ऑफ

  • दून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर नई एसी टेम्पो ट्रैवलर रवाना
  • परिवहन निगम के बेड़े में जल्द जुड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें: मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 10 वाहन देहरादून-मसूरी रूट और 10 हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर चलेंगी।
मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टेम्पो ट्रैवलर में सफर कर सेवा का अनुभव भी लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं से यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा और जाम की समस्या में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि अगर यह पहल सफल रहती है, तो इन सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी।मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ने का प्रयास जारी है। परिवहन निगम डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं के जरिए यात्रियों को बेहतर सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि निगम लगातार तीन वर्षों से मुनाफे में है और जल्द ही इसके बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रमुख सचिव एवं परिवहन निगम अध्यक्ष एल. फैनई, एमडी रीना जोशी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *