टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जनपद में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल और फकोट के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से थराली की ओर जा रहा था। ट्रक में कुल 21 श्रद्धालु सवार थे जो कांवड़ भंडारे की सामग्री लेकर यात्रा कर रहे थे। ताछिला के समीप ट्रक सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए नीचे पलट गया।
दुर्घटना की सूचना पर थाना नरेंद्रनगर पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सक्रिय सहयोग दिया। एसडीआरएफ द्वारा ट्रक के भीतर फंसे लोगों को निकाला गया और घायलों को फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।