देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ ने सैन्य धाम का किया शिलान्यास, सेना के लिए दिया ये बड़ा बयान…

देहरादून: उत्तराखंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड के पांचवे धाम यानी सैन्य धाम का  शिलान्यास किया है। बुधवार को देहरादून के गुनियाल गांव पुरुकुल पहुंचे रक्षा मंत्री ने धाम का भूमि पूजन किया। यहां उन्होंने शहीदों की मिट्टी पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने सेना के हाथ नहीं बांधे हैं। अगर सेना से अनजाने में भी कोई गलती हो जाती है तो सरकार डटकर उनके पीछे खड़ी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद सैनिकों का मनोबल बढ़ा है। राज्य सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सैन्य धाम का निर्माण जल्द से जल्द पूरा होगा।

राजनाथ सिंह ने कहा, उत्तराखंड वीरों की और शौर्य-पराक्रम की भूमि है। राज्य के किसी भी हिस्से में चले जाइये वीरता के किस्से सुनाई देते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी सैन्यधाम आएगा, यहां से प्रेरणा लेकर जाएगा। इस दौरान उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी याद किया। बता दें कि यहीं शहीद सम्मान यात्रा का भी समापन होगा। कार्यक्रम में 204 शहीदों के स्वजन व वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। सैन्य धाम का मुख्य प्रवेश द्वार देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जाएगा।

सैन्य धाम के लिए 1434 शहीदों के घर से मिट्टी एकत्रित की गई है। इस धाम का निर्माण देहरादून स्थित गुनियाल गांव पुरुकुल में किया जा रहा है। 50 बीघा में बनने जा रहे सैन्य धाम को 2 साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *