भूस्खलन से सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग बंद, श्रद्धालुओं से तट से दूर रहने की अपील

रुद्रप्रयाग: रविवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले में मुनकटिया के पास हुए भूस्खलन के चलते सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। शनिवार देर रात हुई बारिश के बाद भारी मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे यात्रा प्रभावित हुई। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में ही रोका है और मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य जारी है। फिलहाल रास्ता पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को छह किलोमीटर अतिरिक्त पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है।

इधर चमोली जिले में बदरीनाथ धाम की तलहटी में अलकनंदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। प्रशासन और पुलिस ने तीर्थयात्रियों से ब्रह्म कपाल और नारद कुंड क्षेत्र में नदी तट से दूर रहने की अपील की है। बताया गया कि रिवरफ्रंट निर्माण से निकला मलबा नदी किनारे डालने से जलस्तर बढ़ रहा है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस लगातार श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की हिदायत दे रही है।

प्रशासन ने सभी यात्रियों से मौसम की स्थिति देखकर यात्रा करने और जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *