हरिद्वार: कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी और अन्य 11 लोगों शहीद हो गए।
एक तरफ पूरा देश शोक में डूबा है, तो वहीं देश में घटिया मानसिकता वाले ऐसे लोग भी हैं, जो सोशल मीडिया पर सीडीएस बिपिन रावत पर लगातार अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। चमोली के थराली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां हरेंद्र सिंह नाम के शख्स पर सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर वॉट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है।
आरोपी हरेंद्र 44 साल का है। उसकी हरकत को लेकर बीजेपी मंडल के सदस्यों और युवाओं में आक्रोश था। इन युवाओं ने आरोपी हरेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। जिसके बाद देवाल निवासी हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 एवं 295 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। शनिवार को गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ हुई। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उससे गलती हो गई थी। वहीं, पुलिस ने आरोपी को सख्त हिदायत देते हुए थाने से जमानत दे दी है।