ब्लैकमेलर अमित तोमर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

  • ब्लैकमेलर अमित तोमर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
  • कभी भी हो सकती है अमित तोमर की गिरफ्तारी, जेल जाना तय
  • पुलिस ने ब्लैकमेलर के खिलाफ उठाया कड़ा कदम
  • एस.एस.पी. ने कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
  • अमित तोमर की जालसाजियों और ब्लैकमेलिंग का हुआ भांडाफोड़
  • अपराध संख्या 174/25 धारा 299, 351 (1), 352, 353(2) में मुकदमा दर्ज

देहरादून: ब्लैकमेलर अमित तोमर कई दिनों से सोशल मीडिया पर श्री दरबार साहिब के खिलाफ अनाप शनाप पोस्ट डालकर माहौल को खराब करने का काम कर रहा था। अमित तोमर के द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहले मातावाला बाग के नाम पर सोशल मीडिया में झूठ परोसा गया। उसके बाद अमित तोमर ने श्री दरबार साहिब के गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले। अमित तोमर का इतिहास खंगालने पर जानकारी सामने आ रही है कि वह जालसाजी और ब्लैकमेलिंग के कारनामे पहले भी कर चुका है। उसके आपत्तिजनक पोस्टों से सामाजिक सौहार्द खराब हो रहा था, संगतों व आमजन में भारी रोष था। शनिवार देर रात पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए ब्लैकमेलर अमित तोमर के खिलाफ विभिन्न कड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। ब्लैकमेलर अमित तोमर की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है, और उसे जेल जाना पड़ सकता है। नगर कोतवाली देहरादून में अमित तोमर के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 174/25 धारा 299, 351 (1), 352, 353(2) में मुकदमा दर्ज हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री दरबार साहिब, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के खिलाफ धरना प्रदर्शन व इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि अमित तोमर व उसके कुछ साथियों ने मातावाला बाग मंे पेड़ों को काटे जाने की भ्रामक जानकारी आमजन के बीच फैलाई। इन आरोपों को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खारिज किया था। इस बात से तिलमिलाए अमित तोमर ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को निशाना बनाया। उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और स्टाफ के विरूद्ध षडयंत्र रचा। उसमें भी नाकाम रहने के बाद अमित तोमर ने सोशल मीडिया पर दोबारा अनाप शनाप आपत्तिजनक पोस्ट लिखीं। अमित तोमर के कार्य आपत्तिजनक होने के साथ ही समाज में विघटन पैदा करने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बार काउंसिल अमित तोमर का लाइसेंस निरस्त कर सकता है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि अमित तोमर का लाइसेंस फर्जी है।

श्री दरबार साहिब प्रबन्धन के पास कई लोग आए हैं जिन्होंने अमित तोमर की ब्लैकमेलिंग के किस्से जाहिर किए हैं। हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा एवम् प्रदेश सचिव संजीव कुकरेजा ने श्री दरबार साहिब को पूरा समर्थन दिया है। प्रदेश सचिव संजीव कुकरेजा ने कहा कि अमित तोमर कई लोगों के साथ जालसाजी और धोखाधड़ी कर चुका है। संजीव कुकरेजा ने जानकारी सांझा की कि अमित तोमर ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी कर उनसे साढ़े चार लाख रुपये ऐंठ चुका है। इसके विरूद्ध जोरदार अभियान चलाया जाएगा। अब इसकी जालसाजियों और ब्लैकमेलिंग का भांडाफोड़ हो चुका है।

गौरतलब है कि मतावाला बाग में वरिष्ठ सज्जन नागरिकों के सैर-भ्रमण पर कोई रोक नहीं है। श्री दरबार साहिब कार्यालय से पास बनवाकर मातावाला बाग में सैर भ्रमण हेतु अनुमति प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *