चकराता, देहरादून: थाना चकराता में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को नैनीताल से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी पियाराम जोशी एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है।
पीड़िता के भाई ने 13 अप्रैल को थाना चकराता में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती की और उसे घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास भी किया।
पुलिस ने मामले में धारा 376 (दुष्कर्म) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की। आरोपी घटना के बाद से फरार था, लेकिन पुलिस टीम की निगरानी और सूचना के आधार में उसे नैनीताल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की जांच जारी है, और आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल (थानाध्यक्ष कालसी)
- उपनिरीक्षक चंद्रशेखर नौटियाल (थानाध्यक्ष चकराता)
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकास रावत (थाना सहसपुर)
- कांस्टेबल सुधीर, यशपाल (थाना चकराता)
- कांस्टेबल नरेंद्र, पंकज (एसओजी)