उत्तरकाशी: सोशल मीडिया के दौर में आजकल रील्स बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वायरल होने की होड़ में लोग अपनी जान भी जोखिम में डालने से नहीं कतराते। कई बार ये शौक जानलेवा साबित हो जाता है। ऐसा ही एक दुखद मामला उत्तरकाशी से सामने आया है, जहां रील बनाने के चक्कर में एक महिला भागीरथी नदी में बह गई। हादसे के वक्त उसकी मासूम बच्ची मदद के लिए चीखती रही, लेकिन महिला तेज बहाव की चपेट में आ गई।
घटना 14 अप्रैल की बताई जा रही है, जब उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर 35 वर्षीय महिला विशेषता (नेपाली मूल) रील बना रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में गिर गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी, लेकिन सर्च अभियान के बावजूद अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
हादसे के समय बच्ची के पास एक मोबाइल फोन मिला, जिसे महिला ने रील रिकॉर्ड करने के लिए उसे दिया था। बताया जा रहा है कि हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला के नदी में बहने की झलक दिखती है।
दो दिन बीतने के बाद भी लापता महिला की तलाश जारी है, जबकि उसकी बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल है। यह हादसा सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के पीछे छिपे खतरों को उजागर करता है, जिससे सबक लेना बेहद जरूरी है।