देहरादून: चलती गाड़ी में नकली पिस्टल लहराना पड़ा भारी , तीन गिरफ्तार। राजधानी देहरादून में रविवार को उत्तराखंड सरकार लिखी गाड़ी में एक युवक गाड़ी की खिड़की से पिस्टल बाहर दिखा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आईएसबीटी देहरादून के पास से वाहन सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
शांति भंग व सरकारी पद का छल कर रहे थे युवक, टॉय गन बरामद
गिरफ्तारी धारा 170 BNSS (सरकारी पद का छल करने) के अंतर्गत की गई। जांच में पता चला कि युवकों द्वारा दिखाई गई पिस्टल असली नहीं, बल्कि एक टॉय गन थी। तीनों के विरुद्ध शांति भंग की आशंका में कार्यवाही की गई है।
वाहन के बारे में जानकारी जुटाने पर यह तथ्य सामने आया कि वह निजी स्वामित्व का वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंधित है। संबंधित विभाग को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम :
- मोहम्मद असलम, पुत्र मीर हसन, निवासी हरभज वाला, पटेल नगर, देहरादून
- बिलाल हुसैन, पुत्र अनवर हुसैन, निवासी हरभज वाला, देहरादून
- दानिश, पुत्र मोनीश, निवासी मेहुवाला माफी खादर, देहरादून
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज में भ्रम फैलाने वाली हैं और इनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।