तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए सेना के हेलीकॉप्टर के क्रैश हो जाने से कुल 13 लोगों की जान चली गई। जिसमे CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी शामिल थी। इस दुर्घटना में सिर्फ एक जवान की जान बची है जो इस वक्त जिन्दगी और मौत अस्पताल में जूझ रहा है। इस दुर्घटना के सामने आने के बाद से ही पूरे देश का माहौल ग़मगीन हो गया। वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी थे जिन्होंने इस दुर्घटना पर ख़ुशी जताई और घटिया टिप्पणी की।
भारत देश का एक ऐसा महत्वपूर्ण अंश जिसकी मृत्यु पर हर कोई शोक मना रहा है, वहीं कुछ ऐसे बेशर्म और बैगरत लोग भी हैं जो कि उनकी मौत पर हंस रहे हैं। अफसोस इस बात का है जब पूरा देश उनके असमय निधन पर शोक मना रहा है। उस वक्त कुछ ऐसे लोग हैं जो मौत पर भी जश्न मना रहे हैं। कर्म का ज्ञान दे रहे हैं। ये और कोई नहीं बल्कि एक पूर्व कर्नल बलजीत बख्शी हैं..कल जब बिपिन रावत आखिरी सांस ले रहे थे, जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे तब एक सैन्य अफसर अपनी नीच दर्जे की मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर ज्ञान दे रहा था।लेकिन तब तक उनका इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा था। और फिर फूटा लोगों का गुस्सा।