सीडीएस बिपिन रावत को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद के दोनों सदनों में इस हेलीकॉप्टर एक्सीडेंट को लेकर बयान देंगे आपको बता दें 10 दिसंबर को देहरादून आने वाले थे सीडीएस बिपिन रावत IMA की आगामी पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उन्हें भी शामिल होना था लेकिन एकाएक सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की खबरों के बाद उत्तराखंड में भी चिंता लोगों के दिलों में फैल गई है।
आपको बता दे तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मौजूद थे। बुधवार को तमिलनाडु के जिस इलाके में ये वाहन क्रैश हुआ है, वह पूरा जंगली इलाका है। हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद आसपास धुआं उठ रहा है। ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। अब तक 11 शव बरामद हुए है, जब कि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है, जानकारी के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं