राजस्थान के झुन्झुनू जिले से आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को राजस्थान इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी एक गैस एजेंसी चलाता है। आरोपी आर्मी कैम्पस में भी गैस सिलेंडर सप्लाई करता है। आप को बता दें इस से पहले भी जुलाई महीने में आर्मी को सब्जी की सप्लाई करने वाला एक शख्स जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और अब एक गैस एजेंसी चलाने वाले को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आर्मी कैंप की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई को देता था। राजस्थान इंटेलिजेंस टीम आरोपी संदीप से पूछताछ कर रही है। टीम ने आर्मी के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचना दे दी है।
व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी देने का आरोप
बताया जाता है कि संदीप कुमार को आर्मी कैंप नरहर की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तानी हैंडलर्स को व्हाट्सएप/वॉयस कॉल/वीडियो कॉल पर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उससे 12 सितंबर को पूछताछ की गई और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।