देहरादून: ढौंडियाल भ्रातृमण्डल देहरादून के सबसे बड़े सामाजिक संगठनों में से एक है। रविवार को इस संगठन ने अपना 24वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ढौंडियाल सभा के इस कार्यक्रम में कवि गोष्ठी, साहित्यिक चर्चा और उत्तराखंड के लोक को लेकर वृहद परिचर्चा हुयी। पहाड़ से पलायन और पहाड़ में रिवर्स पलायन को लेकर चर्चा के साथ इन विषयों को लेकर गूढ़ मंधना किया गया।
इस समारोह में रिवर्स पलायन ही मुख्य मुद्दा रहा और चर्चा के साथ मंथन हुआ कि किस तरह प्रवासी लोग पहाड़ लौट सकते हैं। पहाड़ के गांव में खेती, बाग़वानी पर ज्यादा फोकस कर संगठन ने आगे की रणनीती और योजनाओं पर चर्चा की।
आपको बता दें कि देहरादून में इस संगठन में 300 से ज़्यादा ढौंडियाल परिवार जुड़े हैं और ये संगठन उत्तराखंड की राजधानी के सबसे बड़े सामाजिक संगठनों में से एक है।