देहरादून: भारतीय महिला चयन समिति ने भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी टीमों को लेकर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए सीनियर महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की। बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि टूर्नामेंट के मैच डॉ गोकाराजू लैला गंगा राजू एसीए क्रिकेट कॉम्प्लेक्स-डीवीआर ग्राउंड, विजयवाड़ा में 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक खेले जाएंगे।
लंबे वक्त बाद स्नेह ने जून में भारतीय टीम में वापसी की थी। इंग्लैंड दौरे में उन्होंने इतिहास रचा था। ब्रिस्टल टेस्ट में स्नेह ने दूसरी पारी में नाबाद 80 रन बनाए और टीम की हार टाल दी थी। इस मुकाबले में उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद पूरा देश उन्हें जानने लग गया। स्नेह राणा घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुकी हैं। देवभूमि के क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि स्नेह अपना खेल और निखारेंगी। अगर उन्हें कामयाबी मिलती है तो वह भारतीय टीम का कप्तान बनने की ओर भी दावेदारी पेश करेंगी।
इंडिया ए: स्नेहा राणा (कप्तान), शिवली शिंदे (वीसी) (विकेटकीपर), लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, झांसी लक्ष्मी, यास्तिका भाटिया, सुश्री दिव्यदर्शनी, महक केसर, अनुषा, एस.एस. कलाल, गंगा.डब्ल्यू, डी.डी. कसात, रेणुका सिंह, सिमरन दिल बहादुर और एमडी सोनावने।