मुख्यमंत्री धामी ने किया दानपुर महोत्सव का शुभारंभ, कपकोट को दी मिनी स्टेडियम समेत कई सौगातें

बागेश्वरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर के कर्मी में तीन दिवसीय दानपुर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने दुग नाकुरी में गैस गोदाम, क्षतिग्रस्त ग्लेशियर मार्गों का निर्माण कार्य, बधियाकोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन निर्माण और कपकोट तहसील के चार जगहों में मिनी स्टेडियम के निर्माण के साथ ही अन्य घोषणाएं भी की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि सीएम धामी ने कहा कि मेलों के आयोजन से जहां आपसी सद्भाव बढ़ता है तो वहीं भावी पीढ़ी को भी इन्हें समझने का अवसर मिलता है। सरकार ने मेलों और प्राचीन संस्कृति को संरक्षित करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं। यह समय युवाओं का है, लेकिन उन्हें बुजुर्गों का सम्मान नहीं भूलना होगा। उन्होंने इस दौरान कपकोट क्षेत्र में आर्मी कैंटीन खोलने की घोषणा की, साथ ही  उन्होंने कहा सरकार का लक्ष्य है कि आगामी 2025 तक उत्तराखंड देश में श्रेष्ठ राज्य बने। दानपुर क्षेत्र के लोग बहुत मेहनती और ईमानदार हैं। अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सद्भाव बढ़ता है। भावी पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति का बोध होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *