हरिद्वार:पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को युवा धर्म संसद के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, योग गुरु बाबा रामदेव और श्रीराम मंदिर न्यास के महासचिव चम्पत राय शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक कमांडर अमोध चौधरी मौजूद रहे। सेवाज्ञ संस्थानम की ओर से राष्ट्रीय संगोष्ठी में 24 राज्यों के राज्यों से शिक्षार्थी, शिक्षक, शिक्षाविद, मनीषी, संत व सामाजिक चिंतक शामिल हुए।आपको बता दें युवा धर्म संसद दो दिन चलेगी और इसके चार सत्र होंगे। संगोष्ठी का उद्देश्य स्वामी विवेकानन्द के शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन को साकार करने के लिए है।इस अवसर पर बोलते हुए सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि युवा धर्म संसद युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश को मजबूती प्रदान करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभा सकती है। भारतीय विचार को युवाओं के लिए स्पष्ट करने का युवा धर्म संसद निर्णायक भूमिका निभाएगी।युवा शक्ति के प्रश्नों के समाधान के लिए युवा धर्म संसद एक सशक्त माध्यम है। इसमें देश भर के प्रख्यात व्यक्तित्व युवाओं की जिज्ञासाओं को शांत करते हैं।
कार्यक्रम संयोजक कमांडर अमोध चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में एक स्वस्थ्य संवाद स्थापित हो और देश भर से आए युवाओं के अंदर उठ रहे कोलाहल को शांत करने व उनको कर्तव्य पारायण बनाने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित हो रहे सत्रों में मुकुल कनिटकर, आईसीपीआर के सचिव प्रो. सच्चिदानंद मिश्रा, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास बरखेड़ी, गुजरात विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीरजा गुप्ता, रामनाथ झा, विश्वभूषण मिश्रा सहित कई विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल होंगे