देहरादूनः उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। कल मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं। इसी बैठक में राज्य सरकार प्रस्तावित खेल नीति पर भी अपनी मुहर लगाने जा रही है। सोमवार को इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री धामी ने दी। मुख्यमंत्री ने कहा की खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है। इसमें विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा दी जाएगी।
राज्य की नई खेल नीति में राज्य के खिलाड़ियों के हित के लिए कई प्रावधान होंगे। इसमें आरक्षण से लेकर खिलाड़ियों की फिटनेस डाइट, आवास, प्रोत्साहन और पुरस्कार में नई व्यवस्था की जाएगी। खेल नीति में विशेष रूप से युवाओं में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा का विकास करने के लिए उचित आर्थिक प्रोत्साहन की व्यवस्था होगी।
खेल नीति को अक्तूबर वर्ष 2020 में इस शर्त के साथ कैबिनेट में लाया गया था कि बाद में वित्त की मंजूरी ले ली जाएगी, लेकिन वित्त विभाग की ओर से बजट को लेकर आपत्ति लगाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है।