अल्मोड़ा / स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं की जिला अधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट में बैठक ली। जिला अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है लेकिन कई लोग कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। टीकाकरण के लिए भी कई लोग आनाकानी कर रहे हैं।
डीएम ने संस्था के प्रतिनिधियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत लगातार बनी रहती है।ऐसे क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया जाए और उस क्षेत्र में जल स्रोतों के संवर्द्धन के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव दें। स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाएं नगर निकायों के साथ ही ग्राम सभाओं में भी कार्य करें। इस संबंध में मॉडल गांव बनाने पर भी जोर दिया। बैठक में विभागीय अधिकारियों के अलावा संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।