Uttarakhand: यहां फोटो खींचने के चक्कर में महिला फार्मासिस्ट की मौत

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के मटेला के पास सेल्फी लेते समय खाई में गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी को खाई में ढूंढने गए पति भी घायल हो गए हैं। एसडीआरएफ ने महिला का शव खाई से बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से दुर्गा नगर देहरादून निवासी 37 वर्षीय सोनम पायल जमराडी आयुर्वेदिक अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थी। आज दोपहर ड्यूटी कर वह अपने पति 41 वर्षीय राजेंद्र सिंह नेगी के साथ बाइक में सवार होकर एचोली स्थित किराए के मकान की और आ रही थे, चुपकोट बैंड से एक किलोमीटर आगे निशनी वाली रोड में डाकुड़ा मसान मंदिर के पास सोनल फोटो के लिए पोज बना रही थी और उनके पति फोटो खींच रहे थे इतने में सोनल का पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गई, पत्नी को खाई में गिरते देख पति भी नीचे उतर गए, इस दौरान उनके हाथ, पैर में चोट लग गई और वह भी घायल हो गए, सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के ललित महर ने घाट पुलिस के एसआई जितेंद्र सोराड़ी, 108 व एसडीआरएफ को तत्काल सूचना दी।

एसडीआरएफ ने दोनों को खाई से बाहर निकाल कर 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जानकारी के अनुसार महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, सोनल को नहीं पता था कि वह इसकी अंतिम पोज होगी, फिलहाल राजेंद्र सिंह नेगी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है सूचना मिलने के बाद एचोली क्षेत्र के लोग, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ज्योत्सना सनवाल सहित तमाम लोग जिला अस्पताल पहुंचे। बताया गया है कि राजेंद्र सिंह नेगी इंजीनियर हैं वह घर से ही काम करते हैं, उनकी एक साल की बेटी है जो अपनी दादी, नानी व परिवार के साथ एचोली में किराए के मकान में रहती है घटना की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल में भारी भीड़ लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *