चिकित्सक संघ की हुई बैठक, न दो गज की दूरी, न मास्क जरूरी.. क्या कोरोना पूरी तरह से हो गया खत्म

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद इन दिनों संक्रमण से काफी राहत है। लेकिन क्या कोरोना का डर खत्म हो गया है ? यूं तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राज्य के लोगों को एडवाइजरी जारी करते हुए कोरोना से बचने की नसीहत देते रहे हैं लेकिन यह नसीहत खुद पर भी लागू होगी या सिर्फ हर बार लोगों से ही बेहतर होने की अपेक्षा की जाएगी, दरअसल बीते रोज गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ की देहरादून जनपद शाखा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ मनोज उप्रेती की उपस्थिति में डॉ पंकज शर्मा तथा डॉ संजीव कटारिया को जनपद शाखा के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया, जनपद शाखा के चुनाव रविवार 21.11.21 को करवाये जायेंगे तथा सुबह 11 बजे से मतदान प्रारम्भ होगा व रविवार को ही शाम 4 बजे जिला शाखा के पदाधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी।

सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि मतदान तथा शपथ ग्रहण में प्रतिभाग करें। बैठक में सभी के द्वारा प्रमुख अधीक्षक कार्यालय कोरोनेशन चिकित्सालय की कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया गया, लंबित जाँचों को पूरा करते हुए जांच की एक प्रति संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को उपलब्ध नहीं करायी जाती, आयुष्मान भारत के लंबित देयको का आज तक भुगतान नहीं किया गया है तथा बहुत से चिकित्सकों का वेतन निर्धारण भी त्रुटि पूर्ण है।यदि एक सप्ताह में सभी प्रकरणों का निस्तारण नहीं किया जाता तो आगामी सोमवार दिनांक 29.11.21 को प्रमुख अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जायेगा। बैठक में डॉ मनोज उप्रेती, डॉ एसएन सिंह, डॉ नरेश नालच्याल, डॉ मनोज वर्मा, डॉ आशुतोष भारद्वाज, डॉ पंकज शर्मा, डॉ प्रताप रावत, डॉ पीयूष त्रिपाठी, डॉ प्रवीण पंवार, डॉ प्रदीप राणा तथा डॉ संजीव कटारिया द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *