देहरादून: उत्तराखंड सबसे बड़े अस्पताल दून अस्पताल मेडिकल कॉलेज मैं आज डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर धरने पर है डॉक्टरों का कहना है की वह सुरक्षित नही है क्योंकि आए दिनों डॉक्टरों से साथ अपराधिक वारदाते होती रहती है ।
दरअसल रविवार की शाम को इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर आमिर खान को दो व्यक्तियों ने धमकाया। इसके साथ में ही उन्होंने डॉक्टर को पिस्टल भी दिखाई। पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि वो इमरजेंसी में अपने केबिन में मरीजों को देख रहे थे। तभी दो व्यक्ति वहां पहुंचे। उनमें से एक को चोट लगी हुई थी। डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी में जाने को कहा लेकिन उनमें से एक व्यक्ति ने उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकाया। जिसके बाद डॉक्टर के चिल्लाने पर एक शख्स भाग निकला जबकि दूसरे को गार्ड को मदद से पकड़ा गया।
इस घटना के बात दून अस्पताल के सभी डॉक्टर सुबह से ही धरने पर बैठे हैं और इस घटना में लापरवाह गार्ड और डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। डॉक्टर का कहना है कि वह अस्पताल में सुरक्षित नहीं है इसलिए सुरक्षा के इंतजाम और ज्यादा बेहतर किए जाने चाहिए।