नैनीताल: उत्तराखंड के रामगढ़ में डॉक्टर का वाहन गहरी खाई में गिरा। हादसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में तैनात डा. गौरव काण्डपाल की मौत हो गई।
डा. काण्डपाल की पत्नी डा. प्रियंका काण्डपाल कालाढूगी सीएचसी में चिकित्सक के पद पर तैनात हैं तथा उनके दो बच्चे जो कक्षा 10 व कक्षा 5 में अध्यनरत हैं। रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कार के खाई में जा गिरने से चिकित्सक डॉ. गौरव कांडपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, खुद कार चला रहे डॉ. गौरव कांडपाल की उम्र 50 वर्ष थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से सीएचसी भवाली भेजा गया, जहां उन्होंने अंतिम सांसें लीं।
बताया जा रहा है कि डॉ. कांडपाल रामगढ़ से वापस हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। डॉ. गौरव कांडपाल अपनी आईटेन कार से रामगढ़ से भवाली होते हुए हल्द्वानी जा रहे थे। इस बीच गागर के पास उनकी कार संख्या UK04 AJ 3301 असंतुलित होकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।