देहरादून: उत्तराखंड में मतदान के दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 अप्रैल को झोंकेदार हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ आने से देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ झोकेदार हवाएं चलेंगी। कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं।
शुक्रवार को मतदान के दिन प्रदेशभर में बादल छाये रह सकते हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि और 40 किमी प्रति घंटे की गति से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।