जयपुर: दीवाली के बाद देश के कई शहरों में प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक हो रखी है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजस्थान में अलवर जिल के भिवाड़ी में कार चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही ईंट भट्ठों पर काम रोक दिया गया है।
शुक्रवार सुबह 6 बजे से आगामी आदेश तक यह आदेश लागू रहेगा । किसी कम्पनी या फैक्ट्री में काम के लिए कार उसी परिस्थिति में चलाई जा सकेगी, जब उसमें 5 लोग बैठे हुए हो। इससे कम लोग मिलने पर काम चालक के खिलाफ 500 रूपए का चालान काटा जाएगा । माल वाहक वाहन चल सकेंगे, लेकिन प्रदूषण करने वाले वाहनों का लगातार चालान किया जाएगा।
दूसरी तरफ अलवर के जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर में लोगों से कहा गया है कि वे कोयला और लकड़ी न जलाएं। वरना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अलवर जिले में ईंट भट्टों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। भिवाड़ी और अलवर में सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। राज्य के अलवर एवं भरतपुर जिलों में 10 से 15 साल पुराने डीजल व पेट्रोल के वाहनों को हटाने का भी निर्णय लिया गया है।