नैनीताल: रामनगर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में सोमवार को परिसर में स्थित पूजन सामग्री की दुकानों में अचानक आग लग गई। आग लगने से दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग क्यों लगी है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
सभी दुकानें प्रसाद विक्रेताओं की बताई जा रही हैं जो एक झोपड़ी के रूप में बनाई गई थी। पहले एक दुकान में आग लगी और फिर धीरे-धीरे उसने सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे के दौरान मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
#WATCH | Nainital, Uttarakhand: Fire breaks out at Gariza temple complex in Ramnagar, fire tenders at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/U2DtUEOv8N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2024
पांडवों ने यहाँ पर किया था तप
मान्यता है कि मां गर्जिया मंदिर में पांडवों ने कठिन तप किया था। यह मंदिर हरे-भरे जंगलों में बहती कोसी नदी के बीच में स्थित है। इसे चमत्कारी सिद्धपीठ भी कहा जाता है। मंदिर में पहुंचने के लिए 90 सीढ़ियां हैं। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां मां गर्जिया की पूजा-अर्चना करने आते हैं। मंदिर में चुनरी बांधकर भक्त मांगते हैं, और जब मन्नत पूरी होती है, तो वे चुनरी को खोलकर घर ले जाते हैं।