देहरादून: प्रदेश की राजधानी देहरादून में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब कई इलाकों में धमाकों की आवाज सुनाई दी। इसके बाद हर कोई एक दूसरे से धमाकों के बारे में जानकारी जुटाता हुआ दिखा। देहरादून प्रशासन और पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी जुटाई। एसएसपी कार्यालय से जानकारी मिली कि वायु सेना के फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम की संभावना है।
देहरादून में लोग बम जैसे धमाकों की आवाज से लोग लोग सहम गए। एक के बाद एक देहरादून के कई क्षेत्रों में धमाकों की आवाज आने की खबर तेजी से फैली तो पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। टीमें मौके के लिए रवाना हुई है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह भी शहर में पहुंचकर जानकारी जुटाई। इस बीच प्रशासन की ओर से ये बात सामने आई कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उत्तरकाशी में चल रहे वायु सेना के अभियान में उड़ने वाले विमान या मिसाइल की सुपर सोनिक बूम की आवाज हो सकती है।
जानें क्या होता है सोनिक बूम
जब किसी चीज की रफ्तार ध्वनि की रफ्तार से अधिक होती है तो उसे सुपरसोनिक रफ्तार कहते हैं। ध्वनि की रफ्तार 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है। ऐसे में जब कोई चीज 332 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से भी ज्यादा तेज चलती है तो उसे सुपरसोनिक स्पीड कहा जाता है। क्योंकि फाइटर जेट की स्पीड अधिक होती है और ये विमान हवा में चलते समय साउंड वेव पैदा करते हैं. जब ये विमान ध्वनि की गति से अधिक तेज चलते हैं तो फिर धमाके जैसे आवाज आती है और सोनिक बूम पैदा करता है. ज्यादा उर्जा पैदा होने से हमें विस्फोट की आवाज आती है।