मित्र पुलिस बनी देवदूत: नदी में डूबते लोगों की बचाई जान, देखिये Video

पौड़ी:  श्रीनगर गढ़वाल जल विद्युत परियोजना द्वारा अचानक डैम से पानी छोड़ने से अलकनंदा नदी किनारे काम कर रहे पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर और हेल्पर पानी के तेज बहाव में फंस गए। पानी अत्यधिक होने के चलते देखते ही देखते दोनों डूबने लगे।  इसी बीच पुलिस देवदूत के रूप में पहुँची और दोनों का सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

बताया जाता है कि पोकलैंड मशीन द्वारा एनआईटी के पास अलकनंदा नदी के किनारे काम किया जा रहा था कि तभी अचानक जीवीके ने डैम से पानी छोड़ दिया। जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया ओर देखते हीं देखते पोकलैंड मशीन के चालक धर्मेंद्र पुत्र प्रकाश निवासी- रोहतक, हरियाणा व हेल्पर लकी पुत्र रमेश नदी में फंस गए तथा डूबने लगे। इसी बीच इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने बिना किसी समय को बिताए तत्काल  मौके पर  प्रभारी निरीक्षके हरिओम राज चौहान पुलिस टीम के साथ राहत एवं बचाव उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद चालक एवं हेल्पर को सकुशल नदी के बहाव से बाहर निकालकर उनकी जान बच पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *