Uttarakhand: यहां दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटी की हालत गंभीर

हल्द्वानी: रामपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बेटी का उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद रामपुर रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जाम खुलवाया।

जानकारी के अनुसार रूद्रदपुर खेड़ा निवासी जहूर अहमद उम्र 50 वर्ष पुत्र हबीब अपनी पत्नी राशिदा और 24 साल की पुत्री निदा के साथ घर से नैनीताल में रहने वाले भाई के वहां जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी कार संख्या यूके 06बीडी 9333 पर टांडा जंगल में बेलबाबा के पास कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार तेजी से पेड़ पर टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। तभी वहां से गुजर रहे एक अधिकारी अपनी कार में घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे।

यहां चिकित्सकों ने जहूर और राशिदा को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेहद नाजुक हालत में निदा का आईसीयू में उपचार शुरू किया गया। टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई। कार सवार रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *