देहरादून : कांग्रेस ने कई दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार शनिवार देर रात्रि हरिद्वार और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए।
जारी सूची के मुताबिक हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया गया जबकि नैनीताल से प्रकाश जोशी को टिकट दिया गया है। पार्टी ने दोनों ही सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेला है।
प्रकाश जोशी भी वीरेंद्र की तरह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। नैनीताल-उधमसिंहनगर सीट पर पूर्व सांसद महेन्द्रपाल का नाम फाइनल हो गया था। लेकिन ऐन मौके पर नाम काट कर राहुल के करीबी प्रकाश जोशी को टिकट थमा दिया गया।