देहरादून: देहरादून में दहशत का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम आखिरकार पकड़ने में कामयाब हुई है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय निवासियों एवं वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। बीते दो महीने में दो मासूमों का शिकार करने वाले गुलदार को पिंजड़े में कैद कर लिया गया। गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे मसूरी रेंज की रिखोली बीट के अन्तर्गत कल्डियाणा, भितरली ग्राम सभा के वन क्षेत्र में गुलदार को पिंजरे में पकड़ा। पशुचिकित्सा अधिकारी मालसी जू एवं प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार के प्रारम्भिक परीक्षण से ज्ञात हुआ है कि गुलदार लगभग 5 से 6 वर्ष का स्वस्थ्य वयस्क नर है।
गुलदार के बायीं तरफ के उपर तथा नीचे के दोनों कैनाइन दांत क्षतिग्रस्त है। पशुचिकित्साधिकारी मालसी डा. प्रदीप मिश्रा की देख रेख में मालसी में परीक्षण किया जा रहा है गौरतलब है कि बीते 26 दिसंबर को मसूरी वन प्रभाग की रायपुर रेंज के सिंगली क्षेत्र में गुलदार ने एक बच्चे को मार दिया था। यही नहीं, बीते 25 फरवरी को देहरादून वन प्रभाग के गल्जवाडी क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्चे को भी गुलदार द्वारा मारे जाने के पश्चात् दोनो प्रभागों द्वारा संयुक्त रूप से सर्च आपरेश्न भी चलाया गया था।
गुलदार के हमले के बाद बीते 2 माह से मसूरी वन प्रभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने हेतु निरन्तर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। उक्त गुलदार को पकड़ने हेतु मसूरी वन प्रभाग द्वारा रायपुर एवं मसूरी रेंज से दो विशिष्ट टीमों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा दिन रात क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। उक्त गुलदार को पकड़ने हेतु मसूरी एवं रायपुर रेंज के अन्तर्गत गुलदार संभावित विभिन्न स्थानों पर 12 पिंजरे, लगाये गये थे। साथ ही 40 कैमरा ट्रैप एवं 4 लाइव कैमरे लगाये गये थे। गुलदार कीआवाजाही की 24×7 निगरानी की जा रही थी।
गुलदार रेस्क्यू अभियान में प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून मसूरी डा० उदय गौड, उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी दिनेश नौडियाल, वन क्षेत्राधिकारी मसूरी शिव प्रसाद गैरोला, रेंज अधिकारी रायपुर राकेश नेगी, अभिषेक सजवान वन दरोगा, सुरेश नेगी, राहुल चौहान, हरेन्द्र सजवान, मनवीर, सुरेश पंवार वन बीट अधिकारी, मौ० रज्जाक (बीट सहायक), विशन, नवीन, गौरव डोभाल, प्रदीप, रमेश, महावीर, मुलायम, मगन, सतेन्द्र, कुन्दन, प्रवीन सुल्तान तोमर, दिपक आदि उपस्थित थे। प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी ने टीम को इनाम देने की घोषणा की।