उधम सिंह नगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टैगोर नगर शक्तिफार्म पहुंचकर 6868.68 लाख रुपये की कुल 20 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें 2998.31 लाख की तीन योजनाओं का लोकार्पण व 3870.37 लाख की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने थारू विकास भवन अल्पसंख्यक भाइयों के लिए अल्पसंख्यक भवन पर्वतीय भाइयों के लिए पर्वतीय विकास भवन अनुसूचित भाइयों के लिए बाबासाहेब अंबेडकर भवन बनाए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने 18 लाख की लागत से निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज बिजटी में दो कक्षा कक्ष का निर्माण, 490 लाख की लागत से कालाढूंगी-चोरगलिया-सितरगंज-बिजटी राज्य मार्ग सांख्य 41 (सिडकुल-सितरगंज प्रभाग) का सुधारीकरण कार्य, 2490.31 लाख की लागत से निर्मित विधानसभा क्षेत्र सितरगंज में एनएच 74 के किमी 239 सिरसा मोड़ से शक्तिफार्म तक पहुँच मार्ग निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। जब राज्य अपनी सिल्वर जुबली मना रहा होगा तब राज्य देश का श्रेष्ठ आदर्श राज्य होगा। उन्होंने कहा कि उस समय पर राज्य सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट पर होगा। प्रदेश को उत्कृष्ट एवं आदर्श राज्य बनाने हेतु सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, सुबोध उनियाल, पूर्व सीएम विजय बहुगणा, विधायक सौरभ बहुगुणा, विधायक राजेश शुक्ला आदि रहे।