देहरादून: 14 लाख राशनकार्ड धारकों को अब सरकारी राशन की दुकान से राशन के साथ ही हर महीने एक किलो नमक भी मिलेगा। उत्तराखण्ड की धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव प्रस्ताव पारित हुआ है।
इस योजना का लाभ एक लाख 83 हजार अंत्योदय परिवार और अन्य प्राथमिक परिवारों को दिया जाएगा। जिन्हे आयोडीन युक्त नमक आठ रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को गेहूं , चावल व दाल दी जाती है। जिसके बाद अब सरकार ने इन धारकों को हर महीने एक किलो नमक देने का निर्णय लिया है।
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंत्योदय एवं प्राथमिक के सभी राशनकार्ड धारकों को इसका लाभ दिया जाएगा। महंगाई से राहत देने के और उनके पोषण को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव पारित किया है। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस आयोडीन युक्त नमक की कीमत 8 रू. प्रति किलो है जो की एनीमिया को मात देने में सफल होगा।