देहरादून: भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। बार बार आते भूकंप उत्तराखंड के लिए नई चेतावनी साबित हो रहे हैं।उत्तराखंड में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। भारत में दिल्ली से लेकर हरियाणा, यूपी, बिहार समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में धरती हिल उठी। अचानक तेज कंपन से अफरातफरी मच गई। पहला झटका रात 11 बजकर 32 मिनट पर लगा जो कई सेकेंड तक रहा। जो बेहद ही तेज था। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल था।
भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल था, जिसकी तीव्रता तकरीबन 6.4 मापी गई। इसकी डेप्थ तकरीबन 10 किमी बताई गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई जिले भूकंप के जोन 4 और 5 में हैं। बार बार वैज्ञानिक उत्तराखंड को लेकर कई तरह की चेतावनियां दे चुके हैं।