देहरादून: उत्तराखंड में आज फिर भूकंप धरती डोल उठी। प्रदेश के पिथौरागढ़ में आज सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी 5 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी में सुबह करीब चार बजे के आसपास धरती हिलने लगी थी। उस वक्त लोग गहरी नींद में सोये हुए थे। उस वक्त 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। ऐसे में लोगों के ज्यादा पता तो नहीं चल पाया, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है।